खेल

विमान में बीमार पड़े क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, अगरतला पुलिस ने दी यह जानकारी
31-Jan-2024 9:00 AM
विमान में बीमार पड़े क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, अगरतला पुलिस ने दी यह जानकारी

Maynak Agarwal, Tripura, Cricket/ PHOTO ANI


भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज और कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल मंगलवार को नई दिल्ली जाने वाली उड़ान में बीमार पड़ गए. इसके बाद उन्हें अगरतला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

त्रिपुरा पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना विमान के उड़ान भरने से ठीक पहले हुई.

भारत की ओर से 21 टेस्ट मैच खेल चुके मयंक ने सोमवार को ही कर्नाटक को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन की जीत दिलाई थी.

पश्चिम त्रिपुरा जिले के अधीक्षक डॉक्टर किरण कुमार के ने अस्पताल का दौरा कर मयंक अग्रवाल के मैनेजर रमेश राव से बातचीत कर मामले की जानकारी ली.

डॉक्टर किरण के मुताबिक, अग्रवाल के मैनेजर की शिकायत पर न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया है.

क्या पी गए मयंक अग्रवाल

शिकायत के मुताबिक मयंक ने विमान में घुसते ही अपनी सीट के सामने रखी थैली से कुछ पी लिया, जिसे वो पानी समझ रहे थे. इसके तुरंत बाद उनके मुंह में जलन महसूस हुई. उस वजह से उन्हें तुरंत अगरतला के आईएलएस अस्पताल ले जाया गया.

ताजा जानकारी के मुताबिक मयंक अग्रवाल की हालत स्थिर है, हालांकि उनके में मुँह में सूजन और घाव हो गया है.

डॉक्टर किरण कुमार के ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि क्रिकेटर ने जो पदार्थ पिया, वह था क्या. उन्होंने बताया कि मुंह में जलन की वजह से मयंक बोल नहीं पा रहे हैं.

त्रिपुरा के स्वास्थ्य सचिव किरण गिट्टे ने अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि मयंक जिस परेशानी का सामना कर रहे हैं, उसकी वजह से वो बोल नहीं पा रहे हैं.

मयंक की स्थिति को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वो बुधवार को बेंगलोर के लिए उड़ान भर सकते हैं. उनके लिए एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट