खेल
रायपुर, 30 जनवरी। प्रदेश पिकलबॉल संघ के महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना में दिनांक 26 से 28 जनवरी को बिहार पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2ठ्ठस्र सुबोध कुमार मेमोरियल पूर्वी क्षेत्र पिकलबॉल चेम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया
श्री चौहान ने बताया कि प्रदेश के जयेश अश्फालिया को 50 प्लस सिंगल्स में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ जयेश ने फाइनल में बिहार के वीरेंद्र कुमार को 11-2,11-7 से हराकर विजयेता बनने का गौरव प्राप्त किया जयेश और रुपेंद्र सिंह चौहान की जोड़ी ने 50+डबल्स में बिहार के रंजन गुप्ता एवम वीरेंद्र कुमार को15-5 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया
श्री चौहान ने बताया कि 60+सिंगल्स में छग के दिनेश जैन ने उपविजेता रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया फाइनल में ओडिसा के सुभ्रांशु चरण सारंगी ने दिनेश जैन को 11-8,11-2 से हराया। 35+मेंस डबल्स में भी जयेश अश्फालिया एवम रुपेंद्र चौहान की जोड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुची फाइनल में बिहार के आंनद कुमार एवम प्रमोद कुमार से 15-6,15-4से हारकर उपविजेता बने एवम रजत पदक प्राप्त किया
श्री चौहान ने बताया कि ओपन मेंस सिंगल्स में प्रदेश के लुकेश नेताम ने बिहार के अभय कुमार को 15-6से परास्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया इसी वर्ग के डबल्स में भी लुकेश ने अपने साथी अजय तांडी के साथ छग के ही अजय नायक एवम अमन ध्रुव को 15-10से हारकर एक ओर कांस्य पदक प्राप्त किया
श्री चौहान ने बताया कि बॉयज अंडर16 में प्रदेश के दिव्यांशु तांडी ने बिहार के रिशु कुमार गुप्ता 15-4 से हराकर काँस्य पदक प्राप्त किया इसी वर्ग के डबल्स में दिव्यांशु और आकाश कुशवाहा ने आशीष राज एवम आयुष कुमार को 15-4 से हराकर कांस्य पदक विजेता बने छग की ओर से हर्ष बड़रिया ,आरिश आगा चौबे,अजय नायक,अमन ध्रुव, लुकेश नेताम अजय तांडी, दिनेश जैन मो,फहीम, राधेश्याम तांडी ,मो इब्राहिम दिव्यांशु आकाश कुशवाहा, जयेश एवम रुपेंद्र चौहान की 14 सदस्यों वाले दल ने भाग लिया। प्रदेश के सभी पिकलबॉल खिलाडिय़ों एवम पदाधिकारियो ने खिलाडिय़ों को इस सफलता के लिए बधाई दी।


