खेल

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: केएल राहुल शतक बनाने से चूके, मैच के ख़ास पल
26-Jan-2024 2:28 PM
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच: केएल राहुल शतक बनाने से चूके, मैच के ख़ास पल

हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने 72 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 303 रन बना लिए हैं.

भारत की ओर से केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाज़ी की. हालांकि वो 86 रन बनाकर आउट हो गए और शतक बनाने से चूक गए.

भारत की तरफ़ से यशस्वी जायसवाल ने 80, रोहित शर्मा ने 24, शुभमन गिल ने 23, श्रेयस अय्यर ने 35 रन बनाए.

रविंद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत क्रीज़ पर मौजूद हैं.

इंग्लैंड के टॉम हार्टले ने दो विकेट चटकाए हैं.

खबर लिखे जाने तक दूसरे सेशन का खेल जारी है और भारत 57 रनों की बढ़त बना चुका है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट