खेल

तुषार और शौर्य गोंडवाना कप टेनिस डबल्स फाइनल में
29-Dec-2023 2:39 PM
तुषार और शौर्य गोंडवाना कप  टेनिस डबल्स फाइनल में

रायपुर, 29 दिसंबर।  छग टेनिस  संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होराऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा गोंडवाना कप मेंस वुमेन्स आल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 29 दिसम्बर तक नव निर्मित  इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में किया जा रहा है ।

श्री होरा ने बताया कि इस स्पर्धा के आयोजन में पी डब्ल्यू डी छग शासन एवम खेल विभाग का सतत सहयोग प्राप्त हो रहा है इस स्पर्धा के आइटा सुपरवाइजर ओडिसा के व्हाइट बेज रेफऱी प्रबीन नायक है टूर्नामेंट डायरेक्टर छग टेनिस के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवम टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है। 

श्री होरा ने बताया कि बुधवार 28-12-2023 आज खेल गए सेमीफाइनल मैचेस के परिणाम मेंस सिंगल्स सेमी फाइनल दौर में मांन केशरवानी यूपी1 ने  नीरव शेट्टी कर्नाटक को 6-1,6-2 से हराया,वही दूसरे सेमी में यश चौरासिया दिल्ली ने कहिर समीर वारीस महा, को 6-3,6-4 से, ,हराकर  फायनल में प्रवेश किया महिलाओं के एकल् के सेमी फायनल में अदिति  रावत हरियाणा ने ब्रेशना खान आसाम  को 6-2,6-2से,सिरी मंजूनाथ पाटिल कर्नाटक ने मैथिली मोथे महा. को 7-6(2),,6-2से, हराकर फायनल में प्रवेश किया।

श्री होरा ने बताया कि मेंस डबल्स के सेमी फायनल में कहिर वारिस एवम आनंद गुप्ता ने हेमन्त कुमार एवम नीरव शेट्टी को 6-3,4-6,10-8 से,एवम दूसरे सेमी में छग की जोड़ी तुषार मंडलेकर एवम शौर्य मानिक ने धीरज रेड्डी एवम प्रद्युम्न सिंह तोमर 7-6(4),6-7(5),10-6  से हराकर  फाइनल में प्रवेश किया।

श्री होरा ने बताया कि स्पर्धा के फाइनल मैच शुक्रवार को इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम कृषक नगर जोरा में खेले जाएंगे एवम समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर ,हिमांशु द्विवेदी प्रधान संपादक आई एन एच न्यूज़  उपस्थित रहेंगे।
 


अन्य पोस्ट