खेल

पहला मैच बराबरी पर, दूसरा जमातपारा ने जीता
19-Dec-2023 2:58 PM
पहला मैच बराबरी पर, दूसरा जमातपारा ने जीता

राजनांदगांव हॉकी लीग बालिका वर्ग का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 दिसंबर।
रूद्राक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग बालिका वर्ग का उद्घाटन महिला सशक्तिकरण का संदेश देते महिला अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर हेमा देशमुख व अध्यक्षता रूबीना अंजुम अल्वी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका श्रीरंगे, अर्चना सिंग परिहार, सुषमा सिंग, डॉ. सुगंध अनिमेश गांधी, जया यादव, रश्मि सिंग, भारती गौते, सोनालिका रूपचंदानी, सरिता चौबे, आंचल चौबे, रचना चौबे शामिल थी। प्रतियोगिता में सोमवार को दो मैच खेला गया। पहला मैच हॉकी लखोली विरूद्ध हॉकी राजीव नगर के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीम ने 3-3 गोल की बराबरी पर रही। वहीं दूसरा मैच हॉकी जमातपारा विरूद्ध हॉकी बसंतपुर के मध्य खेला गया। हॉकी जमातपारा ने 3 के मुकाबले 6 गोल से मैच को अपने पक्ष में किया। प्रतियोगिता में विजयी शुरूआत की।

मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि यह नगर की गौरव की बात है कि इस प्रकार के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन लगातार हो रहा है। ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ता है और खेल के प्रति जागरूक होते है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यह टूर्नामेंट और भी बेहतर ढंग से करेंगे। अध्यक्षता करते रूबीना अंजुम अल्वी ने कहा कि राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी के नाम से पहले से ही जाना जाता है, और इस प्रकार के आयोजन होने से खिलाड़ी खेल के प्रति अग्रेषित होंगे। 

उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेल को खेलने शुभकामनाएं दी। मैच में निर्णायक के रूप में किशोर धीवर, दिलीप रावत, चंद्रहास साहू, तौफीक अहमद व गुमान साहू शामिल थे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अनुज श्रीवास्तव, शिवनारायण धकेता, अजय झा, प्रकाश शर्मा, भूषण साव, दीपक यादव, गुणवंत पटेल, नीलम चंद बैद, शकील, संजू पटेल, अब्दुल कादिर कुरेशी, प्रिंस भाटिया उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट