खेल

अंतर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा में हेमचंद विवि की फुटबॉल टीम उपविजेता
16-Dec-2023 2:15 PM
अंतर विश्वविद्यालयीन स्पर्धा में हेमचंद विवि की फुटबॉल टीम उपविजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 16 दिसंबर।
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की फुटबॉल (पुरूष) टीम उपविजेता रही। 
संचालक, शारीरिक शिक्षा डॉ. डी.के. नामदेव जी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की फुटबॉल पुरूष टीम दिनांक 11-15 दिसंबर 2023 को येनेपोया विवि में आयोजित साउथ पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए पहला मैच 3-1 से विजयनगर विवि, दूसरा मैच 0-1 से अटल बिहारी बिलासपुर, तीसरा मैच बैगलोर विश्वविद्यालय से 3-0, क्रीस्ट विवि पर 3-0 से चौथी जीत हासिल की है। उसके पश्चात् फुटबॉल टीम के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करने हुए दूसरे लीग मैच में उसमान्या विवि को 3-0 से व तीसरे लीग मैच में मैगलोर विवि मैगलोर को 3-1 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किये जो विवि के लिए गर्व की बात है। 

टीम ने पहली बार ऑल इंडिया अंतर विश्वविद्यालयीन प्रतियोगिता में भाग लेगे जो संत बाबा बाग सिंह विवि, पंजाब में 02 से 12 जनवरी 2023 को आयोजित है। इस टीम के मैनेजर डॉ. मून्नालाल नंदेश्वर, क्रीड़ाधिकारी, शास. नेहरू महा. डोगरगढ़ एवं कोच लक्ष्मेन्द्र कुलदीप, क्रीड़ाधिकारी, शास. विज्ञान महा. दुर्ग है, जिनके मार्गर्शन में टीम अच्छे प्रदर्शन कर रहे है। टीम के इस जीत पर विवि की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा ने टीम के खिलाड़ी, कोच व मैनेजर को बधाई व शुभकामनाए दी।


अन्य पोस्ट