खेल
नवी मुंबई, 15 दिसंबर। दीप्ति शर्मा के हरफनमौला खेल से भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र महिला टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
अभी दो दिन का खेल बचा है और दूसरी पारी में अब तक 478 रन की बढ़त बनाने के बाद भारत के पास घरेलू सरजमीं पर पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीतने का मौका है।
दीप्ति ने भारतीय टीम की पहली पारी में 113 गेंद में 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को 428 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने के बाद अपनी शानदार फिरकी से इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 5.3 ओवर में चार मेडन और सात रन देकर पांच विकेट चटकाये जिससे इंग्लैंड की पहली पारी महज 136 रन पर सिमट गयी।
इंग्लैंड की टीम एक समय तीन विकेट पर 108 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद दीप्ति के कहर से उसकी पारी सस्ते में निपट गयी। टीम ने 10 रन के अंदर आखिरी छह विकेट गंवा दिये। स्नेह राणा ने 25 रन देकर दो जबकि रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने एक-एक विकेट चटकाये।
भारत ने पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड को फालोऑन करने की जगह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बना लिये। उसकी कुल बढ़त 478 रन की हो गयी और अभी चार विकेट शेष है।
स्टंप्स के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 और हरफनमौला वस्त्राकर 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 53 रन की साझेदारी कर ली है।
दिन का खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से स्पिनरों को अधिक मदद मिल रही थी। असामान्य उछाल के कारण बल्लेबाजों को परेशानी कर सामना करना पड़ रहा था।
भारत को दूसरी पारी में स्मृति मंधाना (26) और शेफाली वर्मा (33) ने 61 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत दिलायी लेकिन इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजों ने इसके बाद भारतीयों को परेशान किया। चार्ली डीन (68 रन पर चार विकेट) और अनुभवी सोफी एक्लेस्टोन (76 रन पर दो विकेट) ने आपस में सभी छह विकेट साझा किये।
जेमिमा रोड्रिग्स ने भी बल्ले से 27 रन का योगदान दिया।
पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली शुभा सतीश अंगूली में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरी जिससे भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा।
मैच के दूसरे दिन कुल 19 विकेट गिरे जिसमें भारत की पहली पारी के तीन विकेट शामिल है। इसमें से 15 विकेट स्पिनरों के नाम रहे।
भारत ने दिन की शुरुआत पहली पारी में सात विकेट पर 410 रन से आगे की लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने 10.3 ओवर में 18 रन के अंदर बाकी बचे तीनों विकेट चटका लिये।
तेज गेंदबाज रेणुका ने इंग्लैंड को पहली पारी के तीसरे ओवर में ही शुरूआती झटका दिया। उन्होंने सोफी डंकली (11) को बोल्ड किया जबकि कप्तान हीथर नाइट (11) वस्त्राकर की गेंद पर पगबाधा हुई।
नेट स्किवेर ब्रंट (59) ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (10) के साथ 51 रन की साझेदारी करके मैच में इंग्लैंड को वापसी कराने की कोशिश की। ब्यूमोंट हालांकि गफलत का शिकार होकर रन आउट हो गयी।
ब्रंट और डैनी व्याट (19) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। दीप्ति ने पारी के 26वें ओवर में व्याट को शॉर्ट लेग पर जेमिमा के हाथों कैच कराया।
स्नेह राणा ने ब्रंट की 70 गेंद में 10 चौके जड़ी पारी को बोल्ड कर खत्म किया। दीप्ति ने इसके बाद पुछल्ले बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
भारत पहली पारी :
स्मृति मंधाना
बो बेल 17
शेफाली वर्मा
बो क्रॉस 19
सतीश शुभा
का ब्रंट बो एक्सेलेटन 69
जेमिमा रौड्रिग्स
बो बेल 68
हरमनप्रीत कौर
रन आउट 49
यास्तिका भाटिया
का बेल बो डीन 66
दीप्ति शर्मा
का एक्लेस्टोन बो बेल 67
स्नेह राणा
बो ब्रंट 30
पूजा वस्त्राकर
नाबाद 10
रेणुका सिंह
बो एक्लेस्टोन 01
राजेश्वरी गायकवाड़ का डंकली बो एक्लेस्टोन
अतिरिक्त : 32 रन
कुल योग : (104-3 ओवर में सभी आउट) 428 रन
विकेट पतन : 1-25, 2-47, 3-162, 4-190, 5-306, 6-313, 7-405, 8-421, 9-424
गेंदबाजी :
क्रॉस
14-0-64-1
बेल
19-3-67-3
ब्रंट
11-4-25-1
फिलेर
15-1-84-0
डीन
19-1-67-1
एक्लेस्टोन
26.3-5-91-3
इंग्लैंड पहली पारी:
टैमी ब्यूमोंट
रन आउट 10
सोफिया डंकली
बो रेणुका 11
हीथर नाइट
पगबाधा वस्त्राकर 11
नेट स्किवेर
ब्रंट बो स्नेह 59
डेनी व्याट
का जेमिमा बो दीप्ति 19
एमी जोन्स
का शेफाली बो दीप्ति 12
सोफी एक्लेस्टोन
बो दीप्ति 00
चार्ली डीन
बो स्नेह 00
केट क्रॉस
का एवं बो दीप्ति 01
लौरेन फिलर
बो दीप्ति 05
लौरेन बेल
नाबाद 00
अतिरिक्त : 08
कुल योग: (35.3 ओवर में सभी आउट) 136 रन
विकेट पतन: 1-13, 2-28, 3-79, 4-108, 5-126, 6-126, 7-130, 8-131, 9-135
गेंदबाजी:
रेणुका
9-1-32-1
स्नेह राणा
6-0-25-2
वस्त्राकर
9-1-39-1
राजेश्वरी
6-0-25-0
दीप्ति
5.3-4-7-5
भारत दूसरी पारी:
शेफाली वर्मा
का एक्लेस्टोन बो डीन 33
स्मृति मंधाना
का ब्यूमोंट बो एक्लेस्टोन 26
यास्तिका भाटिया
का ब्यूमोंट बो एक्लेस्टोन 09
जेमिमा रोड्रिग्स
का ब्यूमोंट बो डीन 27
हरमनप्रीत
कौर नाबाद 44
दीप्ति शर्मा
पगबाधा डीन 20
स्नेह राणा
बो डीन 00
पूजा वस्त्राकर
नाबाद 17
अतिरिक्त: 10
कुल योग: (42 ओवर में छह विकेट पर) 186 रन
विकेट पतन: 1-61, 2-71, 3-77, 4-109, 5-133, 6-133
गेंदबाजी
बेल
3-1-6-0
एक्लेस्टोन
15-2-76-2
डीन
19-3-68-4
क्रॉस
3-0-13-0
फिलेर
2-0-13-0 (भाषा)


