खेल
रायपुर, 15 दिसंबर। उत्तर प्रदेश हैंडबाल संघ द्वारा हैंडबाल एसोसियेशन इंडिया के तत्वावधान में 46वीं जुनियर बलिका राष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता का आयोजन वाराणसी उत्तर प्रदेश में 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालिका वर्ग की 20 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के पूर्व खिलाडिय़ों के उत्कृश्ठ प्रदर्षन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालिका हैंडबाल टीम का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हैंडबाल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-4, भिलाई छ.ग. में 29 नवम्बर से 13 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर का समापन 14 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र हैंडबाल क्लब के अध्यक्ष बी.डी. बाबू महाप्रबंधक प्रभारी-प्लेट मिल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर बी. एस.पी हैंडबाल क्लब के सचिव अब्दुल रहीम एवं छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव समीर खान उपस्थित थे।
बी.डी. बाबू एवं उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता मं े भाग लेने वाले समस्त खिलाडिय़ों को उपरोक्त चैम्पियनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के चेयरमेन विनोद चंद्राकर, अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अरुण सिंघानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तथा भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोशाध्यक्ष बशीर अहमद खान सहित छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने भी छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालिका हैंडबाल के खिलाडिय़ों एवं प्रशिक्षकों को आशीर्वाद देते हुये शुभकामनाएं प्रदान की।


