खेल

गौतम गंभीर ने बताया, भारतीय टीम क्यों नहीं जीत पाई क्रिकेट वर्ल्ड कप?
11-Dec-2023 9:37 AM
गौतम गंभीर ने बताया, भारतीय टीम क्यों नहीं जीत पाई क्रिकेट वर्ल्ड कप?

पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने देश में आंकड़ों के प्रति जुनून की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि जब तक वो इसे नहीं छोड़ेंगे तब तक नतीजे नहीं मिलेंगे.

एएनआई के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में गंभीर ने कहा कि समस्या तब होती है जब किसी खिलाड़ी के परफॉरमेंस को कम दिखाया जाता है और उसे कम महत्व दिया जाता है.

उन्होंने कहा, ''किसी भी चीज़ को कम नहीं आंका जाता है, इसे कम दिखाया जाता है और कम महत्व दिया जाता है और यहीं समस्या है. देश आंकड़ों से ग्रस्त है.''

गंभीर ने कहा, "जब तक आप आंकड़ों का जुनून नहीं छोड़ते तब तक नतीजे नहीं मिलेंगे.''

गंभीर ने कहा कि 'मेन इन ब्लू' ने विश्व कप नहीं जीता क्योंकि ब्रॉडकास्टर कुछ खिलाड़ियों के लिए पीआर मशीनरी बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कड़ी मेहनत करता है और जब ब्रॉडकास्टर एक निश्चित खिलाड़ी के लिए पीआर एजेंट बन जाता है तो इसका असर अन्य क्रिकेटरों पर पड़ेगा और वे खुलकर बात नहीं कर पाएंगे.

उन्होंने कहा, "भारत को विश्व कप जीते हुए काफी समय हो गया है और कड़वी सच्चाई यह है कि हमारा मीडिया अहम सोशल मीडिया कुछ लोगों को पीआर मशीनरी बन जाता है तो आपको कभी भी नतीजा नहीं मिलेगा."

"टीम का प्रत्येक सदस्य कड़ी मेहनत करता है भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं और अगर एक ब्रॉडकास्टर 1-2 खिलाड़ियों की पीआर मशीनरी बन जाता है तो टीम के अन्य सदस्य खुलकर बात नहीं कर पाएंगे.'' (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट