खेल
रायपुर, 10 दिसंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा विजय मर्चेंट टंॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ की मेन्स अंडर-16 टीम का मैच 6 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक डेक्कन जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड, पुणे में झारखण्ड़ की अंडर-16 टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है।
झारखण्ड़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। झारखण्ड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पहली पारी में 113.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए। झारखण्ड़ टीम की ओर से क्रिष षर्मा ने 98 रन तथा अर्जुन प्रियादर्षी ने 55 रन बनाये।
छत्तीसगढ़ की ओर से षिवम यादव ने 4 तथा नितांत सिंह ने 3 विकटे प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 80 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 154 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 43 तथा अष्विन पांडे ने 29 रनों का योगदान दिया।
झारखण्ड़ की ओर से इषान ओम ने 6 तथा विभू ने 2 विकेट प्राप्त किये। फॉलोऑन खेलते हुये छत्तीसगढ़ अपनी दूसरी पारी में 43.4 ओवरों में 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। छत्तीसगढ़ की ओर से अष्विन पांडे ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। झारखण्ड़ की ओर से इषान ओम ने 4 तथा सत्यम सिंह ने 4 विकटे प्राप्त किये। झारखण्ड ने मैच एक पारी तथा 120 रनों से जीत लिया।


