खेल

तीसरी राष्ट्रीय पिकलबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम अहमदाबाद रवाना
30-Nov-2023 2:13 PM
तीसरी राष्ट्रीय पिकलबॉल स्पर्धा में छत्तीसगढ़ टीम अहमदाबाद रवाना

रायपुर, 30 नवंबर। इंडियन पिकलबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में गुजरात स्टेट पिकलबॉल  एसोसिएशन द्वारा 1 से 3 दिसम्बर तक अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय पिकलबॉल चेम्पियनशिप 2023 में भाग लेने हेतु 14 सदस्यीय छत्तीसगढ़ की टीम बुधवार को रवाना होगी साथ छग पिकलबॉल के महासचिव रूपेंद्र चौहान को इस प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में जयेशअशफलिया, रुपेंद्र चौहान  50 +  ,एवम महिलाओं में  शिल्पी मटरेजा एवम भावना चौहान ,60+ में आर सी मेश्राम एवम दिनेश जैन ,35+ राधेश्याम तांडी, ओपन केटेगरी में लुकेश नेताम,अजय तांडी,अजय नायक ,प्रेमप्रकाश एवम साक्षी चुग ,अंडर 18 में मिली चुग एवम आकाश कुशवाहा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगे, टीम को आज  प्रदेश पिकलबॉल संघ की ओर से को आज टीशर्ट प्रदान की गईसाथ ही प्रदेश संघ के अध्यक्ष कमलजीत सिंह होरा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह होरा ने अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की यह जानकारी रूपेंद्र सिंह चौहान सचिव छग पिकलबॉल ने दी।


अन्य पोस्ट