खेल
रायपुर, 29 नवंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा विजय हजारे टंॉफी का आयोजन 23 नवंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनियर टीम का मैच 27 नवंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में हैदराबाद की सीनियर टीम के विरुद्ध खेला गया।
छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाये। हैदराबाद टीम की ओर से के. रोहित रायडू ने 102 तथा तनमेय अग्रवाल ने 49 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ की ओर से षषांक सिंह ने 3 विकेट तथा जिवेष भुटट्े ने 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम 48.1 ओवरों में 273 रन 4 विकेट पर बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से ऋशभ तिवारी ने 65 रन तथा संजीत देसाई ने 47 रन बनाये। हैदराबाद की ओर से कार्तिकेय कक ने 2 विकेट तथा तनेय ने 1 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।


