खेल

हैदराबाद अंडर-19 ने पांच विकेट पर बनाए 284 रन
25-Nov-2023 2:12 PM
हैदराबाद अंडर-19 ने पांच  विकेट पर बनाए 284 रन

रायपुर, 25 नवंबर। बीसीसीआई  द्वारा आयोजित कूच बेहार टंॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 17 नवंबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की अंडर-19 टीम का मैच दिनांक 24-27 नवंबर 2023 को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में हैदराबाद अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया।

छत्तीसगढ़ अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले दिन की समाप्ति तक हैदराबाद अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 90 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाये। 

हैदराबाद की ओर से अलंकृत रापोल ने नाबाद 96, अरबाज बेग ने 70 रन तथा सिद्धार्थ राव ने 54 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से भरत गोंडवानी ने 3 विकेट तथा विकल्प तिवारी व अद्धेत ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
 


अन्य पोस्ट