खेल
तेजस वैद्य
अहमदाबाद से, 17 नवंबर। अहमदाबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक लाख 30 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप क्रिकेट का फ़ाइनल होने वाला है. पूरा शहर क्रिकेट के रंग में सराबोर है.
स्टेडियम के बाहर गुरुवार से ही भारतीय टीम की ब्लू जर्सी, कैप और झंडा बेचने वालों की दुकानें लग चुकी हैं.
स्टेडियम के पास रहने वाले लोगों ने तो लॉकर की सुविधा तक शुरू कर दी है, ताकि यहां मैच का लुत्फ़ उठाने आए लोग पैसे देकर अपना ज़रूरी सामान इन लॉकरों में रख सकें.
कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास भले ही फ़ाइनल का टिकट न हो, लेकिन वो स्टेडियम के बाहर आकर सेल्फ़ी ले रहे हैं. ये स्टेडियम क्रिकेट फ़ैंस के लिए एक पर्यटन स्थल जैसा बन गया है.
एक बुज़ुर्ग ने कहा, “हमने वर्ल्ड कप के फाइनल की टिकट नहीं ली है, लेकिन मैं अपने पोते को ये स्टेडियम दिखाने लाया हूं.”
वहीं जूनागढ़ से आए विरेन्द्रभाई ने बताया, “मुझे तो टिकट मिली नहीं, लेकिन यहां पर अभी से मेला लगा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारतीय टीम का हर खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है. पूरी संभावना है कि भारत ही जीतेगा.”

आसमान छूते होटल के दाम
अहमदाबाद के ज़्यादातर होटल फ़ुल हो चुके हैं.
फ़ेडरेशन ऑफ़ होटेल्स एंड रेस्त्रां एसोसिएशन, गुजरात के प्रमुख नरेंद्र सोमाणी ने बीबीसी से कहा, “जब सेमीफ़ाइनल में भारत को जीत मिली, उस शाम से ही होटेल्स के ऑनलाइन बुकिंग फटाफट होने लगे थे. कमरों के किराए 6-7 गुना तक बढ़ चुके हैं.”
आम दिनों में होटल के जिन कमरों का किराया चार-पांच हज़ार रुपए प्रतिदिन था, वो अब 45-50 हज़ार रुपए तक पहुंच गया है.
एयरपोर्ट में भारी भीड़ की संभावना
विश्व कप फाइनल के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ होने की संभावना है.
सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट ने एक एडवाइज़री में यात्रियों से कहा है कि वो समय से काफ़ी पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षा जांच और चेक-इन में मुश्किल न हो.
टूर्स एंड ट्रैवल्स से जुड़े ए मोदी ने बीबीसी को बताया, “जिन यात्रियों ने हमारे ज़रिए बुकिंग कराई है हमने उनसे कहा है कि वो फ़्लाइट से चार घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाएं. होटल बुकिंग की बात करें तो अहमदाबाद के 50-60 किलोमीटर दायरे तक के सारे होटल बुक हो चुके हैं.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम फ़ाइनल शुरु होने से पहले एक एयरशो करेगी.
स्टेडियम के बाहर मौजूद कई लोगों ने कहा कि भारत के जीतने की सूरत में पूरे अहमदाबाद में एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी.
सेंट्रल रेलवे का विशेष ट्रेन चलाने का एलान
इस बीच एएनआई ने बताया है कि मध्य रेलवे फ़ाइनल को देखते हुए 18 नवंबर की रात साढ़े 10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गुजरात के अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाएगा.
यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. (bbc.com/hindi)


