खेल

टीम इंडिया 10 में से 10 मैच जीतकर फ़ाइनल में फिर भी रोहित शर्मा इन बातों से नाख़ुश
16-Nov-2023 10:06 PM
टीम इंडिया 10 में से 10 मैच जीतकर फ़ाइनल में फिर भी रोहित शर्मा इन बातों से नाख़ुश

इस बार के किक्रेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है, उसने अपने 10 मैचों में से सभी 10 मैच जीते हैं और टीम फ़ाइनल में पहुंच चुकी है.

अब रविवार को होने वाले फ़ाइनल में एक और जीत के साथ रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत की टीम एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप का ख़िताब हासिल कर सकती है.

बुधवार को वानखेड़े में हुए सेमी फ़ाइनल के मुक़ाबले में भारत ने 70 रनों से न्यूज़ीलैंड को हराया, लेकिन जीत की खुशी के बीच रोहित शर्मा ने टीम को लेकर अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की.

मैच के बाद उन्होंने कहा कि फील्डिंग के मामले में भारत ने लापरवाही की.

इस दौरान उन्होंने बेहतर साझेदारी के लिए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल और केन विलियमसन की तारीफ की.

न्यूज़ीलैंड के लिए मिचेल और विलियमसन ने 181 रनों की साझेदारी की थी.

निजी स्कोर की बात करें तो मिचेल ने 7 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 134 रन बनाए, वहीं विलियमसन ने 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से कुल 69 रन जोड़े.

सेमी फ़ाइनल मैच में भारतीय गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कुल सात विकेट चटकाए, वहीं विराट कोहली ने एकदिवसीय मैचों में अपना 50वां शतक पूरा कर रिकॉर्ड बनाया.

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा, "मैंने यहां काफी क्रिकेट खेला है. इस मैदान पर किसी भी तरह के स्कोर पर आप आराम नहीं कर सकते. आपको जल्दी अपना काम करना होता है और दूसरे पर बढ़त बनानी होती है. हमें पता था कि हम पर दबाव बनेगा. फील्डिंग के मामले में थोड़ी लापरवाही थी, लेकिन इसके बावजूद हम बेहद शांत थे."

मिचेल और विलियमसन की साझेदारी की ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "इस तरह की चीज़ें होती रहती हैं लेकिन मुझे खुशी है कि हम अपना खेल पूरा कर सके."

रोहित शर्मा के कहा, "मैं नहीं कह सकता कि अगर हमने 30 या 40 रन कम बनाए होते तो हम मुश्किल में होते या नहीं. वो कोई जोखिम नहीं लेते. विलियमसन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाज़ी की. हमारे लिए ज़रूरी था कि हम शांत रहें और संयम दिखाएं."

"स्टेडियम में दर्शक शांत हो गए थे लेकिन हमें पता था कि हमें या तो एक कैच लेना है या फिर किसी को रन आउट करना है. शमी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. टीम के सभी खिलाड़ी अभी जिस फॉर्म में हैं, ऊपर से पांच-छह बल्लेबाज़... जब भी उन्हें मौक़ा मिला उन्होंने बेहतर खेल दिखाया. अय्यर ने टूर्नामेंट ने जो खेल दिखाया मैं उसे बहुत खुश हूं. शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. हालांकि दुख की बात है कि उन्हें मैच के बीच में मांसपेशियों में दर्द के कारण लौटना पड़ा."

उन्होंने कहा, "कोहली ने वही किया जो वो करते हैं, उन्होंने अपना शतक पूरा किया. सेमी फ़ाइनल था इसलिए मैं ये नहीं कहूंगा कि हम पर दबाव नहीं था, अप जब भी मैदान में उतरते हैं, आप पर दबाव होता है. और सेमी फ़ाइनल का अपना दबाव होता है, हमने कोशिश की कि इस बारे में अधिक न सोचें और वही खेल दिखाएं जो हमने पहले के 9 मैचों मे दिखाया है. लेकिन मैच के दूसरे हिस्से में हमारे लिए चीज़ें सही होती गईं."

सोशल मीडिया पर छाए रोहित
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रहे वसीम अकरम ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए टेलीविज़न पर एक कार्यक्रम में कहा कि बेहतरीन रन रेट के साथ उन्होंने तेज़ गति से रन बनाकर टीम के लिए आगे बढ़ने की सीढ़ी तैयार कर दी.

उन्होंने कहा, "रोहित का नाम सामने नहीं आता क्योंकि उन्होंने 100 रन नहीं बनाए लेकिन उन्होंने 29 गेंदों में 47 रन बनाए और जिस तरह उन्होंने खेला दुश्मन टीम पर दबाव बढ़ गया."

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तान रहे नासिर हुसैन ने कहा, "कल सुर्खियों में मोहम्मद शमी, श्रेयर अय्यर होंगे, लेकिन अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इसके असली हीरो रोहित शर्मा हैं. उन्होंने भारत के खेल को बदला है और टीम डर कर पीछे रह कर नहीं खेलती बल्कि आगे बढ़कर आक्रामक खेल दिखाती है."

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने लिखा, "विराट कोहली रिकॉर्ड तोड़ते रहेंगे, श्रेयस अय्यर सुर्खियों में छाते रहेंगे लेकिन मेरे लिए मेरा कप्तान रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द मूमेन्ट हैं. वो तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते हुए मैच में आग लगा देते हैं और पूरी टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए मैदान तैयार कर देते हैं."

ये वही रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 2011 में वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा न बनने पर दुख ज़ाहिर किया था.

इस ट्वीट में रोहित ने लिखा था, "मैं विश्व कप क्रिकेट की टीम का हिस्सा नहीं बन पाया, मुझे इसका दुख है. लेकिन मुझे इससे आगे बढ़ना है लेकिन सच कहूं तो मेरे लिए ये बड़ा धक्का है."

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय टीम को बेहतर शुरूआत दी. रोहित ने 29 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों के साथ 47 रन बनाए, शुभमन गिल ने 66 गेंदों में 3 छक्कों और 8 चौकों के साथ 80 रन बनाए.

विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 2 छक्कों और 9 चौकों के साथ 117 रन बनाए और एकदिवसीय मैचों में अपना 50वां शतक पूरा किया, वहीं श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 104 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने विश्व कप क्रिकेट में लगातार दो मैचों में दो शतक बनाए.

केएल राहुल भी 2 छक्कों और 5 चौकों के साथ 20 गेंदों में 39 रन बनाकर आख़िर तक नाबाद रहे.

न्यूज़ीलैंड के लिए टिम सउदी ने 100 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 86 रन देकर एक विकेट लिया.

न्यूज़ीलैंड की पारी की बात करें तो भारत के 398 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने शुरूआत में ही दो विकेट खो दिए. मिचेल और विलियमसन की 181 रनों की साझेदारी ने न्यूज़ीलैंड को मज़बूती दी और भारत पर दबाव बढ़ने लगा.

ग्लैन फ़िलिप्स ने 41 रन बनाए. लेकिन मोहम्मद शमी ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर खेल की गति जैसे थाम दिया. इसके बाद भारतीय टीम की शानदार गेंदबाज़ी ने न्यूज़ीलैंड को 48.5 ओवर में 327 रनों में समेट दिया.

मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट अपने नाम किए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट