खेल
वर्ल्ड कप के पहले सेमीफ़ाइनल से पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम को आगाह किया है कि मुंबई में ‘कुछ भी हो सकता है.’
दोनों टीमें कल (बुधवार को) मुंबई में भिड़ेंगी. भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय है और लीग राउंड में इसने न्यूज़ीलैंड को भी मात दी थी.
उस मैच में केन विलियमसन नहीं खेले थे. तब वो चोट की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर थे.
मैच के पहले मीडिया से बात करते हुए केन विलियमसन ने कहा, “अगर हम अपनी क्षमता से खेले तो कुछ भी हो सकता है.”
आईसीसी के टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड का भारत का ख़िलाफ़ रिकॉर्ड अच्छा है. साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड की टीम भारत पर भारी पड़ी थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराया था.
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन ख़ास रहा है लेकिन सेमीफ़ाइनल में दोनों टीमों के पास बराबर के मौके होंगे.
उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि अगर दिन हमारा हो और हम बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे होते हैं तब हमारे पास सबसे अच्छा मौका होता है.”
मुंबई में होने वाले सेमीफ़ाइनल के सारे टिकट बुक हो चुके हैं और ज़्यादातर दर्शक भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे होंगे.
इस स्थिति को लेकर विलियमसन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि सेमीफ़ाइनल में पूरा स्टेडियम नीला (भारतीय जर्सी के रंग का) होगा. हमारी टीम के खिलाड़ी के पास हर परिस्थिति में खेलने का अनुभव है. जब आपको ऐसे माहौल में खेलने का मौका मिलता है तो ये ख़ास होता है." (bbc.com/hindi)


