खेल

विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर सहवाग का तंज़, कहा- सही वक़्त पर सूद समेत लौटाते हैं हम
12-Nov-2023 11:04 AM
विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने पर सहवाग का तंज़, कहा- सही वक़्त पर सूद समेत लौटाते हैं हम

विश्व कप की दौड़ से पाकिस्तानी टीम के बाहर होने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तंज़ कसा है.

असल में पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी और आम लोग अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन और भारतीय टीम के लगातार बेहतर प्रदर्शन के लिए बीसीसीआई और आईसीसी पर कई तरह के आरोप लगा रहे थे.

वीरेंद्र सहवाग ने इन बातों को लेकर शनिवार की रात एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा.

उन्होंने लिखा, "21वीं सदी में अभी तक 6 वनडे वर्ल्ड कप हो चुके हैं, लेकिन इन 6 प्रयासों में, हम केवल एक बार 2007 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. पिछले 6 विश्व कप में से 5 में हमने क्वालीफाई किया है."

"दूसरी ओर, पाकिस्तान 6 प्रयासों में केवल एक बार 2011 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाया था, लेकिन वे आईसीसी और बीसीसीआई पर गेंदों और पिचों को जिम्मेदार ठहराते हुए हास्यास्पद आरोप लगा रहे हैं."

"हम उन्हें हराने के बावजूद जब किसी दूसरी टीम (टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 नवंबर 2022 को इंग्लैंड) से हार जाते हैं, तो उनके प्रधानमंत्री ((पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़) हमारा मज़ाक उड़ाते हैं."

"हमारे सैनिक का मज़ाक उड़ाने के लिए उनके खिलाड़ी यहां पहुंचने के बाद हैदराबाद में चाय का लुत्फ़ लेते हुए व्यंग्य के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं."

"पीसीबी प्रमुख कैमरे पर हमारे देश को दुश्मन मुल्क कहते हैं और वे अपनी नफ़रत के बदले हमसे प्यार की उम्मीद करते हैं."

"हमसे जो अच्छा व्यवहार करे, उसके साथ हम बहुत अच्छे हैं, लेकिन जो ऐसा (बुरा) व्यवहार करे तो सही मौक़े पर सूद समेत वापस लौटाना ही मेरा तरीका है. मैदान पर भी, मैदान के बाहर भी." (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट