खेल
भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज बेंगलुरू में न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच एक अहम मैच होने जा रहा है.
ये मैच इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस मैच के नतीजे पर सेमी फ़ाइनल में जाने वाली टीम का भविष्य तय हो सकता है.
इस मैच पर पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की भी नज़र रहेगी. लेकिन इस मैच के दौरान भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.
न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच एक महत्वपूर्ण मैच के दौरान भी बारिश ने बाधा डाली थी. और न्यूज़ीलैंड 401 रन बनाकर भी डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर मैच हार गया था.
इस समय सेमी फ़ाइनल की रेस में न्यूज़ीलैंड के अलावा पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें हैं.
तीनों टीमों के आठ-आठ अंक हैं और तीनों को एक-एक मैच खेलना है.
भारत, दक्षिण अफ़्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही सेमी फ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी हैं.
अगर न्यूज़ीलैंड ये मैच जीतता है, तो पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को न सिर्फ़ अपना आख़िरी मैच जीतना होगा, बल्कि नेट रन रेट में भी बढ़त बनानी होगी.
पाकिस्तान का आख़िरी मैच इंग्लैंड से और अफ़ग़ानिस्तान का आख़िरी मैच दक्षिण अफ़्रीका से है. (bbc.com/hindi)


