खेल
क्रिकेट वर्ल्ड कप: नीदरलैंड्स पर आसान जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की रेस में बरक़रार इंग्लैंड
09-Nov-2023 9:56 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पुणे में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप के 40वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है.
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 108 और डेविड मालन ने 87 रनों की पारी खेली.
जीत के लिए 340 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 179 पर ऑल आउट हो गई. नीदरलैंड्स के लिए तेजा निदामानुरू ने 41 और स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 रन बनाए.
पिछले वर्ल्ड कप में विजेता रही इंग्लैंड टीम का इस बार प्रदर्शन काफ़ी निराशाजनक रहा है.
अगर डिफ़ेडिंग चैंपियन पॉइंट टेबल में पहले आठ नंबर पर न रह पाई तो उसे चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने का अवसर नहीं मिलेगा.
फ़िलहाल टीम 7वें स्थान पर है. लेकिन अभी हर टीम को एक-एक मैच और खेलना है. हो सकता है कि ये स्थिति बदले. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


