खेल
विश्व कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज़ के टाइम्ड आउट होने पर फोर्थ अंपायर ने बयान जारी किया है.
फोर्थ अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक ने साफ किया कि नियमों के मुताबिक ही एंजेलो मैथ्यूज़ को आउट दिया गया है, क्योंकि वे तय समय के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं थे.
बयान में कहा गया है कि विकेट गिरने पर टीवी अंपायर दो मिनटों की निगरानी करता है, जिसके बाद वह ऑनफिल्ड अंपायरों तक मैसैज को पहुंचाता है.
उन्होंने कहा कि आज दोपहर जो हुआ, उसमें बल्लेबाज उन दो मिनटों के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि उन्हें हेलमेट के स्ट्रैप से परेशानी हुई थी.
टाइम्ड आउट की अपील को लेकर उन्होंने कहा कि प्लेइंग कंडीशन के नियमों के मुताबिक फील्डिंग कैप्टन, अंपायर से टाइम्ड आउट की अपील कर सकता है और इस घटना में भी ऐसा ही हुआ है.
फोर्थ अंपायर ने कहा कि मैदान पर उतरने से पहले यह बल्लेबाजी की जिम्मेदारी है कि वह सामान की अच्छे से जांच करे.
उन्होंने कहा कि तकनीकी रुप से तो खिलाड़ी को 50 सेकंड के अंदर ही गेंद खेलने के लिए पहुंच जाना चाहिए. (bbc.com/hindi)


