खेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 नवंबर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय क्रिकेट (पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में 4नवंबर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच शासकीय महाविद्यालय मोपका एवं शासकीय महाविद्यालय कसडोल के मध्य खेला गया। जिसमें मोपका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144/10 रन बनाये। वहीं कसडोल की टीम 139 रन बना पाई।
दूसरा मैच शासकीय पी.जी. महाविद्यालय महासमुंद और शासकीय महाविद्यालय पलारी के मध्य खेला गया जिसमें महासमुंद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 298/6 बनाये। इसमें कृतेश ने 81 रन / हैट्रिक विकेट, चन्द्रकान्त - 100 रन, ओमकार ने 47 रन बनाया। जवाब में पलारी की टीम 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस अवसर पर दिलीप कुमार लहरे (क्रीड़ा अधिकारी), प्रदीप कन्हेर, मुकेश पेंदरिया, शहबाज खान,श्रीकेश गुप्ता, विकास औसर, शुभम, राजेन्द्र, विपुल, देवेन्द्र राजपूत, प्रियांशु आदि उपस्थित थे।


