खेल

वर्ल्ड कप में ख़राब परफॉर्मेंस के बीच श्रीलंका ने अपने क्रिकेट बोर्ड को किया निलंबित
06-Nov-2023 11:07 AM
वर्ल्ड कप में ख़राब परफॉर्मेंस के बीच श्रीलंका ने अपने क्रिकेट बोर्ड को किया निलंबित

-नितिन श्रीवास्तव

श्रीलंका के खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही एक अंतरिम कमेटी बनायी है जिसकी अध्यक्षता अर्जुन रणतुंगा कर रहे हैं.

रणतुंगा की अध्यक्षता वाली अंतरिम कमेटी में रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जस्टिस एस.आई. इमाम, रोहिणी मरसिंघे, रिटायर्ड हाई कोर्ट जज इरंगानी परेरा, उपाली धर्मदासा, अटॉर्नी-एट-लॉ रकिता राजपक्षे और हिशम जमालदीन शामिल हैं.

विश्वकप मुकाबले में श्रीलंका ने कुल सात मैच खेले हैं और उनमें से बस दो मैच ही ये टीम जीत सकी है.

बीते दिनों श्रीलंका को भारत ने 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. (bbc.com/hindi) 


अन्य पोस्ट