खेल

37वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को 1 तीरंदाजी कांस्य, कुल 13
05-Nov-2023 2:41 PM
37वें राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ को 1 तीरंदाजी कांस्य, कुल 13

रायपुर, 5 नवंबर।  आज छत्तीसगढ़ के तीरंदाजो ने 37 नेशनल गेम गोवा में इंडियन वर्ग के तीरंदाजों ने ब्रोंज मेडल पर सफलता प्राप्त की मिक्स टीम में विकास कुमार कुबेर और नकुल कुमार तीनों ने तीन दिनों से मेडल लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और 3 दिन पहले ही एक अंक से सिल्वर मेडल के लिए चूक गए थे , आज महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के बीच में मिक्स टीम आज प्रतियोगिता हुई जिसमें 5_1 से महाराष्ट्र को पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा प्राप्त किया मुरारका ने बताया की रिकवर में भी इंडिक्युअल में भागवत कुमार ब्रांच मेटल के  लिऐ कल टूर्नामेंट है।

हमें विश्वास है रिकूर्व वर्ग में भी कल छत्तीसगढ़ को मेडल प्राप्त होना चाहिए 1 नवंबर को इंडियन वर्ग ओलंपिक राउंड में भी अंतिम समय में विकास और कुबेर ने मेडल से चुका है मुरारका ने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ की टीम में बहुत खुशी है छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों, कोच इतवारी जी सतीश जी को शुभकामनाएं दी है बधाई दिया।   


अन्य पोस्ट