खेल
photo/ANI
अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने शुक्रवार को नीदरलैंड को हराकर ये जीत अफ़ग़ान शरणार्थियों को समर्पित की है.
अफ़ग़ानिस्तान ने शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप के तहत हुए मुकाबले में नीदरलैंड को सात विकेट से हराया है.
इस मैच में नीदरलैंड ने 46.3 ओवर में 179 रन बनाए गए थे जिसके बाद अफ़ग़ानिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाकर 31.3 ओवर में मैच जीत लिया.
अफ़ग़ानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.
टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा, "हमने अच्छी बॉलिंग के साथ ही लक्ष्य का पीछा भी अच्छी तरह किया. ये तीसरा मौका है जब हमने लक्ष्य हासिल किया."
वहीं, मोहम्मद नबी की तारीफ़ करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह ने उन्हें एक ख़ास खिलाड़ी बताया.
उन्होंने कहा कि नबी एक ख़ास खिलाड़ी हैं. जब भी टीम को उनकी ज़रूरत होती है तो वह रास्ता दिखाते हैं.
इस मौके पर शाहिदी ने बताया कि उन्होंने अब से तीन महीने पहले ही अपनी माँ को खोया है जिस वजह से उनका परिवार दुख और ग़म के दौर से गुज़र रहा है.
उन्होंने कहा, "हम कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह सेमी-फाइनल में पहुंच जाएं. अगर हम ऐसा करने में सफल हुए तो ये हमारे लिए बड़ी सफलता होगी. मैंने तीन महीने पहले ही अपनी माँ को खोया है, ऐसे में मेरा परिवार अभी दुख और दर्द से गुज़र रहा है. ऐसे में ये हमारे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. और उसके बाद मेरे लिए. मैं एक संदेश देना चाहता हूं. हमारे कई लोग शरणार्थी के रूप में संघर्ष कर रहे हैं. हम सभी उनके वीडियो देखकर उनका दर्द महसूस कर रहे हैं. मैं ये जीत उन्हें समर्पित करना चाहता हूं."
क्रिकेट की दुनिया में अफ़ग़ानिस्तान का टीम अपेक्षाकृत रूप से काफ़ी नयी है.
लेकिन इस विश्वकप के दौरान इस टीम ने कई बड़े उलटफेर करके दिखाए हैं जिनमें इंग्लैंड से लेकर पाकिस्तान जैसी मजबूत टीमों को हराना शामिल है. (bbc.com/hindi)


