खेल
रायपुर, 2 नवंबर। बी.सी.सी.आई. द्वारा आयोजित मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी 2023-24 का आयोजन दिनांक 28 अक्टुबर 2023 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़़ की अंडर-23 टीम का तीसरा मैच दिनांक 01 नवंबर 2023 को चौधरी बंशीलाल क्रिकेट स्टेडीयम, लाहली, हरीयाणा में मुबंई अंडर 23 टीम के विरुद्ध खेला गया।
छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। मुंबई अंडर-23 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाये। मुंबई की ओर से सुवेद पारकर ने 143 गेंदों में 137 रन एवं सौरभ सिंह ने 31 गेंदों में 44 रनों का योगदान दिया।
छत्तीसगढ़ की ओर से दीपक यादव ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 2 विकेट तथा सत्यम दुबे ने 9 ओवरों में 36 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। जवाब में छत्तीसगढ़ अंडर-23 टीम 43.2 ओवरों 200 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी।
छत्तीसगढ़़ की ओर से देव आदित्य सिंह ने 39 गेंदों पर 55 तथा सन्नी पांडेय ने 75 गेंदों में 41 रनों का योगदान दिया। मुंबई की ओर से राजेश सरदार ने 3, धनित तथा सौरभ ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। मुंबई अंडर-23 टीम 61 रनों से विजयी हुयी।


