खेल
गोवा, 30 अक्टूबर। गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में चल रही 37 वीं नेशनल गेम्स में फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में एक बड़ा उलटफेर छत्तीसगढ़ की महिला फेंसिंग फेंसर टीम ने किया , कमज़ोर मानी जा रही छत्तीसगढ़ की एपी टीम ने केरला टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 45-44 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई जहाँ सेमीफाइनल में राज्य का मुकाबला मध्यप्रदेश की टीम के साथ हुआ जो क्वाटरफायनल मुकाबले में पंजाब को 45-44 से हराकर पहुंची थी जो की गत वर्ष राष्ट्रिय गेम्स की रजत पदक विजेता थी।
राज्य की महिला फेंसर ,रीबा बेन्नी ,रुपाली साहू,मोनिका साहू , एवं तुलसी मानिकपुरी की सेना ने मध्यप्रदेश के किले को 45-39 से ध्वस्त करते हुए ,फायनल पहुंचकर स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी हरियाणा की सशक्त टीम के सामने रखा ,फाइनल में हुए मुकाबले राज्य के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों पदक विजेता से सजी अनुभवी टीम के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकी और फाइनल मुकाबला हरियाणा से 16 -45 से हार गए और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इसके पूर्व फेंसिंग (तलवारबाज़ी) में अब तक हुए नेशनल गेम्स में केवल पुरुष वर्ग के पदक आते रहें हैं पहली बार राज्य के नवोदित खिलाडिय़ों ने जिनका पहला नेशनल गेम्स था उस अवसर को जाने नहीं दिया और रजत पदक राज्य की झोली में डाला। टीम के मुख्य कोच श्री व्ही जॉनसन सोलोमन एवं अखिलेश दुबे टीम मैनेजर श्रीमती नौशीन खान थे।
इसके साक्षी बने छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बशीर अहमद खान ,एवं चीफ द मिशन श्री मोहन लाल,छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के कोषाध्यक्ष श्री रामप्रताप गुप्ता उपस्थित थे।
कल प्रतियोगिता के मलखम्ब हुए व्यक्तिगत मुकाबले (पोल मलखम्ब आप्रेटस)में राज्य के मांगड़ू पोडियाम ने कांस्य पदक अर्जित किया।


