खेल
रायपुर, 27 अक्टूबर। वी आई पी कप सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन वही आई पी क्लब शंकर नगर में दिनांक 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया गया विनायक ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में 35,45,55प्लस के के लगभग 50 खिलाडिय़ों ने सिंगल्स एवम डबल्स प्रतियोगिता में भाग लिया।
फाइनल मुक़ाबले के परिणाम-35+ एकल के फाइनल मुक़ाबले में भरत पटेल ने हेनरी सेंटीयागो को 8-1 से पराजित किया।35 डबल्स केफायनल मुक़ाबले में हेनरी सेंटियागो और रोहीन सेंटियागो की जोड़ी ने सुनील सुराना और अजय पारख की जोड़ी को 8-5 से पराजित किया। 45+ एकल फायनल के मुक़ाबले में ग़ुरबक्श कलरा ने साइनाथ पत्तेवार को 8-1 से पराजित किया।
45+ डबल्स फायनल के मुक़ाबले में सुनील सुराना और प्रदीप मथानी की जोड़ी ने सूर्या खंडेलवाल और अमित लोधा की जोड़ी को 8-3 से पराजित किया। 55+ एकल के फायनल मुक़ाबले में ऋषि बनछोर ने नरेश साहू को 8-5 से पराजित किया वही 55+ डबल्स के फायनल मुक़ाबले में प्रदीप मथानी और सुधीर वर्मा की जोड़ी ने आनंद जैन और दिनेश जैन की जोड़ी को 8-0 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम किया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबलों में 35+ एकल के मुक़ाबले में हेनरी सेंटीयागो ने बरुन सिंह को 7-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरी ओर भरत पटेल ने रोहीन सेंटीयागो को 7-3 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी। 45+ एकल के मुक़ाबले में साइनाथ पत्तेवार ने विनोद मोटवानीं को 7-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरी ओर ग़ुरबक्श कलरा ने मुकेश पिल्ले को 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
35+ डबल्स के मुक़ाबले में हेनरी सेंटीयागो और रोहीन सेंटीयागो की जोड़ी ने बरुन सिंह और साइनाथ की जोड़ी को 7-3 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं दूसरी ओर अजय पारख और सुनील सुराना की जोड़ी ने भरत पटेल और भास्कर की जोड़ी को 7-5 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।


