खेल

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेले पाएंगे हसन अली
27-Oct-2023 10:33 AM
दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेले पाएंगे हसन अली

 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के साथ होने वाला मैच तेज़ गेंदबाज़ हसन अली 'बीमार होने के कारण' नहीं खेल पाएंगे.

गुरुवार को पीसीबी ने इसकी घोषणा की.

अपने बयान में बोर्ड ने कहा- “तेज़ गेंदबाज हसन अली की तबियत ठीक नहीं है और इसलिए वो दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मैच में पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे.”

पीसीबी ने कहा है कि हसन अली को तेज़ बुखार है और उन्हें आगे के मैच के लिए आराम दिया जा रहा है.

पाकिस्तानी प्रसारक जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ मोहम्मद वसीम जूनियर टीम में हसन अली की जगह लेंगे.

वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स और श्रीलंका से मैच जीत कर बेहतरीन आगाज़ करने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम संकट के दौर से गुज़र रही है. टीम ने बीते तीन मैच में आस्ट्रेलिया, भारत और अफ़ग़ानिस्तान से हार का सामना किया है ऐसे में आज का मैच जीतना पाकिस्तान के लिए काफ़ी अहम है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट