खेल
सोमवार को अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया और इस वर्ल्ड कप मुकाबले में एक और बड़ा उलटफेर कर दिखाया.
अफ़ग़ानिस्तान ने 283 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस मैच के स्टार रहे इब्राहिम ज़ादरान जिन्होंने 113 गेंदों पर 87 रन बनाए और उन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब मिला.
ये ख़िताब उन्होंने उन अफ़ग़ानिस्तान शरणार्थियों को समर्पित किया है जिन्हें पाकिस्तान से जबरन वापस उनके देश भेजा जा रहा है.
उन्होंने कहा- “मैं ये ‘मैन ऑफ़ द मैच’ उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अपने घर अफ़ग़ानिस्तान भेजा जा रहा है.”
लगभग 17 लाख अफ़ग़ान शरणार्थियों को 1 नवंबर तक पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा गया है. अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के इस फैसले की आलोचना की है और इसे अस्वीकार्य बताया है.
इब्राहिम ज़ादरान का क्रिकेट के मैदान से दिया गया ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसे एक अहम और मज़बूत राजनीतिक बयान बता रहे हैं.
जाविद फ़ैसल नाम के एक यूज़र ने एक्स पर लिखा- “इब्राहिम ज़ादरान ने अपना मैन ऑफ़ द मैच पाकिस्तान में रहने वाले अफ़ग़ान शरणार्थियों को समर्पित किया है जिन्हें जबरन वापस अफ़ग़ानिस्तान भेजा जा रहा है.- शाबाश इब्राहिम ज़दरान”
एक अन्य यूज़र ने लिखा- “इब्राहिम ज़ादरान ने अपना मैन ऑफ़ द मैच पाकिस्तान के उन सभी अफ़ग़ान शरणार्थियों को समर्पित किया जिन्हें निर्वासित किया जा रहा है.- हमारा हीरो इब्राहिम.”
बाबर ख़ान नियाज़ी नाम के एक अकाउंट ने एक्स पर लिखा- “इब्राहिम ज़ादरान ने अपना मैन ऑफ़ द मैच अफ़ग़ान शरणार्थियों को समर्पित किया है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. कई पाकिस्तानी पंजाबी उन्हें नमक हराम कह रहे हैं, ये बहुत ही शर्मनाक बर्ताव है. ”
चेन्नई में सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी. टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 282 रन बनाए.
जवाब में अफगानिस्तान ने 283 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ अफ़गानिस्तान की टीम पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. (bbc.com/hindi)


