खेल

अफगानिस्तान को जीत के लिए मिला 283 रन का लक्ष्य
23-Oct-2023 7:07 PM
अफगानिस्तान को जीत के लिए मिला 283 रन का लक्ष्य

चेन्नई, 23 अक्टूबर पाकिस्तान ने आईसीसी विश्व कप मैच में सोमवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 282 रन बनाये।

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाये।

नूर अहमद अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

पाकिस्तान पारी:

अब्दुल्ला शफीक

पगबाधा नूर अहमद 58

इमाम उल हक

का नवीन बो ओमरजई 17

बाबर आजम

का नबी बो नूर 74

मोहम्मद रिजवान

का मुजीब बो नूर 08

सऊद शकील

का राशिद बो नबी 25

शादाब खान

का नबी बो नवीन 40

इफ्तिखार अहमद

का ओमरजई बो नवीन 40

अतिरिक्त: (लेग बाई: 04 ,नोबॉल: 01 , वाइड: 12) 17

कुल योग: (50 ओवर में सात विकेट पर) 282 रन

विकेट पतन:  1-56, 2-110, 3-120 , 4-163, 5-206, 6-279, 7-282

गेंदबाजी:

नवीन

7-0-52-2

मुजीब

8-0-55-0

नबी

10-0-31-1

ओमरजई

5-0-50-1

राशिद

10-0-41-0

नूर

10-0-49-3

जारी  (भाषा)


अन्य पोस्ट