खेल
धर्मशाला में खेले गए विश्व कप क्रिकेट के एक मैच में नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हरा दिया.
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे. जीत के लिए 246 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन ही बना सकी.
नीदरलैंड की गेंदबाजी
लोगन वैन बीक नीदरलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहें. उन्होंने 8.5 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा पॉल वैन मीकरेन, रुलॉफ वैन डर मर्व और बास डलीडे को दो-दो विकेट मिला. कॉलिन ऐकरमैन ने खिलाड़ी को पवेलियन भेजा.
246 रन के स्कोर का पिछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं बना सका. डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने 43 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. उनके अलावा केशव महाराज ने 40 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.
शुरू में ही लड़खड़ाया दक्षिण अफ्रीका
इनके अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. नीदरलैंड की गेंदबाजी का कमाल यह था कि 44 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने स्कॉट एडवर्ड्स की नाबाद 78 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए.एडवर्ड्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. उसने तीन मैच खेले हैं. उसे दो मैचों में जीत और एक मैच में हार मिली है. (bbc.com/hindi)


