खेल
पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के प्रतिभावान खिलाड़ी ने रचा इतिहास
13-Oct-2023 2:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 अक्टूबर। पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय, कंचना, रायपुर में 9 अक्टूबर का दिन खिलाडिय़ों के गौरव क दिन रहा। सर्वप्रथम वल्र्ड कप टेनि काईट चैंपियनशिप की महिला युगल स्पर्धा में महाविद्यालय की वर्षा वर्मा ने तमिलनाडु की सात्विका चंद्रशेखर के साथ मिलकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
दुसरी ओर इंटरकॉलेज तैराकी प्रतियोगिओं में के छात्र स्वप्निल ने तीन प्रतियोगिताओं क्रमश: 50मी., 100 मी. एवं 200 मी. बैक स्ट्रोक वर्ग में तीन स्वर्ण पदक हासिल किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


