खेल

स्पेन के विश्व कप जीतने के बाद कारमोना को पिता की मौत की खबर मिली
21-Aug-2023 8:53 PM
स्पेन के विश्व कप जीतने के बाद कारमोना को पिता की मौत की खबर मिली

मैड्रिड, 21 अगस्त। स्पेन की रविवार को फीफा महिला विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान मैच का एकमात्र गोल करने वाली ओल्गा कारमोना को फाइनल के बाद अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी मिली।

स्पेनिश सॉकर महासंघ ने यह जानकारी दी।

कारमोना के पिता बीमार थे और उनका निधन हो गया जबकि उनकी मां और अन्य रिश्तेदार उन्हें फाइनल में खेलते हुए देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद थे। महासंघ ने सोमवार को यह जानकारी दी। महासंघ ने हालांकि निधन के कारण के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

परिवार ने कारमोना को खबर देने के लिए खिताब का जश्न खत्म होने का इंतजार किया।

कारमोना ने विजेता के पदक को चूमने की तस्वीर ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर डालते हुए लिखा, ‘‘मुझे पता है कि आपने कुछ विशेष हासिल करने के लिए मुझे मजबूत बनाया। मुझे पता है कि आप आज रात मुझे देख रहे थे और आपको मुझ पर गर्व है। भागवान आपकी आत्मा को शांति दे, पिताजी।’’

सोमवार को हालांकि कारमोना ने एक्स पर दोबारा लिखा कि वह विजेताओं के समारोह में हिस्सा लेंगी। (एपी)


अन्य पोस्ट