खेल
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि वो रोहित शर्मा की कप्तानी से निराश हैं और उन्हें रोहित से कहीं ज़्यादा उम्मीदें थीं.
इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे उनसे (रोहित शर्मा) ज़्यादा उम्मीदें थीं. भारत में अलग बात है, लेकिन जब आप विदेश में अच्छा करते हैं, तो असल परीक्षा वहीं होती है. इस मामले में वो थोड़ा निराशाजनक रहे हैं. यहां तक कि टी-20 फॉर्मेट में, आईपीएल के इतने अनुभव, कप्तान के तौर पर सैकड़ों मैच खेलने और आईपीएल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ भी आप फ़ाइनल में जगह नहीं बना सके, ये निराशाजनक है."
गावस्कर ने ये जानने की भी इच्छा जताई कि क्या भारत की हार के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की ओर से सही-सही समीक्षा की जाती है या नहीं.
विशेष तौर पर बीते महीने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से उनके फ़ैसलों पर स्पष्टीकरण मांगा जाना चाहिए था.
गावस्कर ने कहा, "उन्हें सवाल करने चाहिए. आपने पहले गेंदबाज़ी क्यों की? ठीक है, टॉस के समय आपने इस बारे में बताया कि ओवरकास्ट और बाकी वजहें थीं...इसके बाद सवाल ये होना था कि क्या आपको शॉर्ट बॉल को लेकर ट्रेविस हेड की कमज़ोरी के बारे में नहीं पता था? फिर उनके 80 रन बनाने के बाद क्यों बाउंसर फेंकी गई? आप जानते हैं, जैसे ही ट्रेविस हेड बल्लेबाज़ी करने उतरे थे, कमेंट्री बॉक्स में हमारे साथ रिकी पॉन्टिंग थे जो लगातार कह रहे थे, 'उन्हें बाउंसर फेंकिए, बाउंसर फेंकिए'...सबको इस बारे में पता था लेकिन हमने कोशिश नहीं की." (bbc.com/hindi)


