खेल

क्रिकेट वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के भारत में मैच खेलने पर क्या है नया अपडेट
08-Jul-2023 8:38 PM
क्रिकेट वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के भारत में मैच खेलने पर क्या है नया अपडेट

भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के हिस्सा लेने पर एक कमेटी अब फ़ैसला लेगी.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की है.

कमेटी बैठक में पाकिस्तान और भारत के बीच के संबंधों, खेल और राजनीति को अलग रखने की सरकार की नीति, भारत में खिलाड़ियों, अधिकारियों, प्रशंसकों और मीडिया के लिए माहौल पर विचार करने के बाद शरीफ़ को अपनी सिफ़ारिशें सौंपेगी.

प्रधानमंत्री पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक है.

क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम हिस्सा लेगी.

हालांकि, पीसीबी ने यह कहा है कि पाकिस्तान की टीम के बारे में अंतिम फैसला सरकार ही करेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबल 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

जानिए वर्ल्ड कप के बारे में

इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के कार्यक्रमों की घोषणा हो गई है.

वर्ल्ड कप पाँच अक्तूबर को शुरू होगा और फ़ाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

मेज़बान भारत अपना पहला मैच आठ अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलेगा.

46 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता के लिए 10 शहरों के स्टेडियम चुने गए हैं. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट