खेल

नांदगांव ने सेफा में बीएसपी को मात्र 30 रन में ही ऑलआउट कर बनाया रिकार्ड
13-Jun-2023 6:03 PM
नांदगांव ने सेफा में बीएसपी को मात्र 30 रन में ही ऑलआउट कर बनाया रिकार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 जून। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट चैम्पियनशिप अंडर-19 के अंतर्गत जिला क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच बिलासपुर में खेला। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजनांदगांव की टीम 192 रन बनाए। मुकाबले में सर्वाधिक रन विकल्प तिवारी के बल्ले से शानदार 92 रन का आया।

वैदिक ने 28 रन व ओपन मरकाम ने 22 रन की पारी खेली। मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने उतरी तो वह 164 रन ही बना पाई। राजनांदगांव की टीम शानदार गेंदबाजी करते मोक्ष साहू ने चार विकेट व विकल्प तिवारी ने 3 विकेट हासिल किए। दो विकेट समरवीर के नाम रहा। दूसरी इनिंग की बल्लेबाजी करने उतरी जिला क्रिकेट राजनांदगांव की टीम ने 235 रन बनाए। जिसमें वैदिक मधुकर करने 65 रन व विकल्प तिवारी ने 58 रन की पारी खेली। सुजल मुंडेल उपेंद्र मरकाम  ने 26-26  रन का योगदान दिया तथा 264 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम कोरबा की पारी 189 रन पर ही सिमट गई। गेंदबाजी में विकल्प तिवारी ने पांच विकेट व मोक्ष साहू ने 2 विकेट प्राप्त किए।

इसी प्रकार टीम राजनांदगांव की टीम ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया।

वह अगले मुकाबले के लिए भिलाई सेक्टर 10 बीएसपी ग्राउंड पहुंची। वहीं दूसरा मुकाबला राजनांदगांव व बिलासपुर के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बिलासपुर की टीम को 295 रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमें राजनांदगांव की टीम से गेंदबाजी करते समरवीर सिंह ने 6 विकेट प्राप्त किए। विकल्प तिवारी और कृष्णम दुबे ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। बल्लेबाजी करने उतरी टीम राजनांदगांव की 151 रन ही बना पाई और आल आउट हो गई। जिसमें उपेंद्र मरकाम और समर वीर सिंह ने 40-40 रन की पारी खेली। बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी में महज 215 रन ही बना पाई। राजनांदगांव की टीम से शानदार गेंदबाजी करते विकल्प तिवारी ने 8 विकेट झटके। वहीं कृष्णम ने दो विकेट प्राप्त किया। जिसके चलते बिलासपुर की टीम ने 360 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम राजनंदगांव की 196 रन ही बना पाई। जिसके चलते टीम को हार का हार का सामना करना पड़ा। सर्वाधिक रन 56 रन की पारी विकल्प तिवारी के बल्ले से आई। वहीं समर वीर सिंह ने 22 रन बनाए। दूसरा मुकाबला इसी प्रकार राजनांदगांव की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

 तीसरा मुकाबला बहुत अहम था यह मुकाबला सेमीफाईनल के लिए खेला जा रहा था। जिसमें राजनांदगांव का बीएसपी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बीएसपी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम राजनांदगांव ने बल्लेबाजी करते 144 रन ही बना पाई। जिसमें एक 40 रन सुजल मुंडेल व 26 रन विकल्प तिवारी और 27 रन वैदिक मधुल करने बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी टीम बीएसपी ने 186 रन बनाए। जिसमें राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी में विकल्प तिवारी ने पांच विकेट तथा कृष्णम ने 4 विकेट प्राप्त किए। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करते टीम राजनांदगांव की टीम ने 146 रन बनाए। 105 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें वैदिक मधुकर ने 49 रन, उपेंद्र मरकाम ने 34 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीएसपी की टीम मात्र 30 रन पर ही सिमट गई। जिसमें राजनांदगांव की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

गेंदबाजी में कृष्णम दुबे ने हैट्रिक के साथ 6 विकेट हासिल किए। विकल्प तिवारी ने 4 विकेट प्राप्त किए। राजनांदगांव ने अपना तीसरा मुकाबला बीएसपी के साथ जीत लिया। सेमीफाईनल की दूरी पॉइंट टेबल पर निर्भर करती थी। जिसके चलते कुछ ही पॉइंट पीछे रही। राजनांदगांव को सेमीफाईनल में प्रवेश करने से कुछ ही दूर रह पाई, परंतु टीम राजनांदगांव को तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के अध्यक्ष सुशील कोठारी एवं सचिव योगेश बागड़ी व समस्त पदाधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते खिलाडिय़ों को बधाई दी।


अन्य पोस्ट