खेल

शुभमन गिल के शतक पर विराट कोहली की ऐसी प्रतिक्रिया के क्या मायने
22-May-2023 1:32 PM
शुभमन गिल के शतक पर विराट कोहली की ऐसी प्रतिक्रिया के क्या मायने

नई दिल्ली, 22 मई । आईपीएल के आख़िरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

इस मैच में हार जीत के नतीजे पर फैन्स के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दूसरी टीमों की भी नज़र थी.

प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली चौथी टीम मुंबई इंडियन्स को बैंगलोर की हार की वजह से ही टॉप चार टीमों में जगह मिली. अगर बैंगलोर की टीम जीत दर्ज कर लेती तो मुंबई की टीम बाहर हो जाती.

उधर, मैच के दौरान कैमरा खिलाड़ियों के हाव भाव को भी दिखाता रहा और स्टार खिलाड़ियों के रिएक्शन को लेकर मैच के बाद भी चर्चा होती रही.

सबसे ज़्यादा बात गुजरात के ओपनर शुभमन गिल की पारी और बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के रिएक्शन की हुई.

विराट कोहली ने बैंगलोर के लिए शतकीय पारी खेली लेकिन शुभमन गिल के शतक के आगे उनकी पारी फीकी पड़ गई.

शुभमन गिल ने अपना शतक केवल 50 गेंदों पर पूरा किया और (52 गेंदों पर) 104 रन बना कर अंत तक आउट नहीं हुए.

अपनी पारी में शुभमन ने आठ छक्के और पांच चौके लगाए. शुभमन गिल की इस धुआंधार पारी ने कोहली की टीम के प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ दिया.

शुभमन गिल की पारी के दौरान विराट कोहली के दौरान हाव भाव देखकर कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वो खासे निराश हैं. शुभमन गिल आख़िरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे थे.

18वें ओवर में गिल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर लगाए छक्के को स्टैंड में पहुंचा दिया. फिर उन्होंने हर्षल पटेल की गेंद पर छक्का मारा.

उनके इस छक्के ने कोहली को हैरान कर दिया. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि गिल इस तरह का शॉट खेलकर जीत को चैलेंजर्स की जबड़े से निकाल लाएंगे.

इस छक्के के बाद कोहली ने पानी की बोतल मैदान में दे मारी. वो पिच को भी अपने पैरों से ठोक रहे थे. इसे भी उनकी निराशा से जोड़कर देखा गया.

सिराज तो निराशा में मैदान पर बिना हिले-डुले लेटे रहे. उनके एक साथी खिलाड़ी ने हाथ पकड़ कर उन्हें उठाया.

सोशल मीडिया पर विराट कोहली के कई समर्थकों ने भी बैंगलोर टीम के बाहर होने पर निराशा जाहिर की. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट