खेल

फायनल में भेंड्री को हराकर नवागांव ने जीती मुख्यमंत्री क्रिकेट ट्रॉफी
12-May-2023 3:12 PM
फायनल में भेंड्री को हराकर नवागांव ने जीती मुख्यमंत्री क्रिकेट ट्रॉफी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कुरुद, 12 मई।
 भखारा में आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में नवागांव ने भेंड्री को हराकर मुख्यमंत्री ट्रॉफी एवं प्रथम पुरस्कार के रूप में 33,333 रुपए अपने नाम किया। भेंड्री को द्वितीय पुरस्कार 22,222 नगद प्रदान किया गया।

कुरुद विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री ट्रॉफी रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक कुरुद नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि विधानसभा स्तरीय फाइनल मुकाबले में नवागांव ने 8 ओवरों में 88 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रतिद्वंद्वी भेंड्री की टीम मात्र 82 रन ही बना सकी । इसके पूर्व पहला सेमीफाइनल नवागांव थूहा वर्सेस समिति टीम भखारा के बीच खेला गया।

नवागांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 66 रन का लक्ष्य भखारा के सामने रखा।  लेकिन भखारा  59 रन ही बना सकी। वार्ड स्तरीय मुकाबले का फाइनल मैच वार्ड क्रमांक 6 और 7 के बीच में खेला गया जिसमें वार्ड क्रमांक 6 ने निर्धारित 7 ओवरों में 71 रन का लक्ष्य रखा पर  वार्ड सात  69 रन ही बना सकी। 

समापन समारोह में गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास छत्तीसगढ़, मोहन लालवानी अध्यक्ष विज्ञान संघ सलाहकार बोर्ड  छत्तीसगढ़, शरद लोहाना विजय देवांगन, शशि गौर, राजकुमारी दीवान, प्रभातराव मेघावाले, कांति सोनवानी,  निशु चंद्राकर, गोविंद साहू, शारदा साहू, भरत नाहर, मुकेश कोसरे, जीतूराम साहू, राजेंद्र साहू, गिरीश साहू, जानसिंह यादव, मंजू साहू, संतोष, विनोद साहू, परमेश्वरी साहू आदि कांग्रेसी नेता  बतौर अतिथि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट