खेल
हैदराबाद, 27 अप्रैल । सनराइजर्स हैदराबाद के ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट लगने के कारण आईपीएल के बाक़ी मैचों में नहीं खेल सकेंगे.
पहले से संकटों का सामना कर रही है सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल रैंकिंग में फिलहाल नौवें नंबर पर है और वाशिंगटन सुंदर का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वाशिंगटन सुंदर को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने उनकी इंजरी की जानकारी देते हुए बताया है कि वे आईपीएल के बाक़ी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.
23 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने टूर्नामेंट में अभी तक सात मैच खेले हैं और 48.66 रनों के औसत और 8.26 की इकॉनमी रेट से तीन विकेट लिए हैं.
रन के मोर्चे पर उनका कुल स्कोर 60 का रहा है जिसमें अधिकतम स्कोर 24 नॉट आउट का रहा है. तमिलनाडु से आने वाले वाशिंगटन सुंदर आईपीएल के पिछले सीजन में भी इंजरी का शिकार हुए थे. (bbc.com/hindi)


