खेल

रहाणे की टीम इंडिया में वापसी, बुमराह अभी भी बाहर
25-Apr-2023 12:20 PM
रहाणे की टीम इंडिया में वापसी, बुमराह अभी भी बाहर

नई दिल्ली, 25 अप्रैल ।  आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023 के फ़ाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. इंडियन टीम में अंजिक्य रहाणे की वापसी हुई है.

माना जा रहा है कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से रहाणे की टीम में वापसी हुई है.

भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में होगी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं मिली है वो घायल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 7 जून से लंदन के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भारत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट