खेल
-अभिजीत श्रीवास्तव
मुंबई इंडियंस ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 14 रनों से हराकर आईपीएल के इस सीज़न में जीत की हैट्रिक बनाई.
मुंबई ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा (18), ईशान किशन (38), तिलक वर्मा (37) और कैमरन ग्रीन की अर्धशतकीय पारी (नाबाद 64 रन) की बदौलत 192 रन बनाए.
जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद के विकेट लगातार गिरते रहे और ये टीम आख़िरी ओवर में ऑल आउट होते हुए 14 रनों से मैच हार गई.
इस बार के आईपीएल में यह केवल तीसरा मौक़ा है जब कोई टीम ऑल आउट हुई है. इससे पहले (11 अप्रैल को खेले गए मैच में) दिल्ली कैपिटल्स की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम (6 अप्रैल को खेले गए मैच में) ऑल आउट हो चुकी है.
बीती रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में हुए मुंबई इंडियंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के इस मैच में उतार-चढ़ाव के कई पल आए और रिकॉर्ड भी बने.
जब रोहित और ईशान बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो लगा कि वो अच्छी साझेदारी के साथ कोई बहुत बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि बाद में कैमरन ग्रीन ने बल्ले से अपना दबदबा दिखाया और 64 रन बना कर अंत तक पिच पर डटे रहे. उन्होंने मुंबई की पारी के एक तिहाई रन अकेले बनाए और फिर गेंदबाज़ी में भी अपना कमाल दिखाया.
फिर जब सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से मयंक अग्रवाल और हेनरिक क्लासेन ने पांचवी विकेट के लिए 55 रन जोड़े और रन गति में बहुत तेज़ी ले आए तो लगा कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ये मैच जीत जाएगी, लेकिन ये भी नहीं हुआ.
ये भी लगा कि अर्जुन तेंदुलकर को पिछले मैच की तरह ही दो ओवर ही करने को मिलेंगे लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ और उन्हें आख़िरी ओवर करने का मौक़ा मिला.
तो आज बात उस तेंदुलकर की जिसने आईपीएल में अपनी पहली विकेट ली है और उस पर काफी चर्चा हो रही हैं.
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज़ अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के पिछले मैच में आईपीएल में डेब्यू किया था. उस मैच में अर्जुन ने मुंबई की गेंदबाज़ी की शुरुआत की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके. जब वे अपने दूसरे ओवर में महंगे साबित हुए तो कप्तान ने मैच में उन्हें दोबारा गेंद नहीं दी.
मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने थी. अर्जुन तेंदुलकर से फिर गेंदबाज़ी की शुरुआत कराई गई. पहले दो ओवरों में 12 रन दिए और एक बार फिर मैच के 19वें ओवर तक कप्तान ने दोबारा उन्हें गेंद नहीं दी.
मैच का 18वां ओवर अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरनडॉर्फ़ डालने आए. बेहरनडॉर्फ़ का यह चौथा ओवर था. वे अपने शुरुआती तीन ओवर में दो विकेट ले चुके थे. लेकिन इस अहम ओवर में उनकी गेंदों पर 18 रन बन गए. इसकी वजह से अंतिम दो ओवर में जीत के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद को केवल 24 रन चाहिए थे.
इसके बाद मैच का 19वां ओवर 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' कैमरन ग्रीन ने की और केवल चार रन खर्चे. अब आख़िरी ओवर में जीत के लिए 20 रन चाहिए थे. साथ ही हैदराबाद के आठ खिलाड़ी आउट हो चुके थे.
मैच का 19वां ओवर ख़त्म हुआ तो पहले ही ये कयास लगाए जा रहा था कि अर्जुन तेंदुलकर को 20वां ओवर करने का मौक़ा दिया जाएगा. और हुई भी यही. रोहित शर्मा ने गेंद अर्जुन तेंदुलकर की ओर उछाल दी.
इस ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना, दूसरी पर अब्दुल समद रन आउट हो गए.
अब पिच पर हैदराबाद की आख़िरी जोड़ी थी लेकिन अर्जुन ने तीसरी गेंद वाइड दे दी. ईशान किशन विकेट के पीछे अपनी चपलता दिखाई और गेंद को बाउंड्री पर जाने से बचाया.
तीसरी गेंद उन्होंने यॉर्कर डाली तो इस पर दो रन बने. चौथी गेंद फिर से यॉर्कर, ये मयंक मार्कंडेय के पैड से जा टकराई लेकिन इस पर एक लेग बाई मिला.
इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर के लिए आया वो पल जब उन्हें आईपीएल का पहला विकेट मिला.
इस ओवर की पांचवी गेंद उन्होंने फिर से यॉर्कर डालने की कोशिश की लेकिन कुछ इंच से चूके.
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के बल्ले का बाहरी किनारा गेंद से लगा और गेंद एक्ट्रा कवर पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में चली गई.
इसके साथ ही अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल के अपने करियर का पहला विकेट मिला और मुंबई इंडियंस ने भी इस सीज़न में लगातार तीसरी जीत हासिल की.
अर्जुन पर क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?
कप्तान रोहित शर्मा ने ही अर्जुन के डेब्यू मैच में उन्हें कैप पहनाई थी. मंगलवार को उनकी गेंद पर कैच भी रोहित ने ही पकड़ा. विकेट लेने के बाद उन्होंने अर्जुन को गले से लगा लिया और मैच के बाद उनकी तारीफ़ भी की.
रोहित बोले, "अर्जुन तेंदुलकर हमारे साथ तीन साल से हैं. वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए. उनके प्लान भी सटीक हैं. वे चीज़ों को आसान रखते हैं. शुरू में स्विंग करते हैं और अंत में सटीक यॉर्कर भी डालते हैं."
अंतिम ओवर में बाउंड्री नहीं चाहते थे अर्जुन
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत में अर्जुन तेंदुलकर ने बताया कि आख़िरी ओवर में अपनी गेंदों पर वे बाउंड्री नहीं चाहते थे.
अर्जुन ने कहा, "मेरे लिए अच्छा रहा, मैंने पहला विकेट लिया है. मैंने बस प्लान पर काम किया. आख़िरी ओवर में प्लान था कि बाउंड्री नहीं पड़नी चाहिए. जहां तक स्विंग की बात है तो मैं बस सीम पर ध्यान देता हूं."
पिता सचिन ने भी अपनी ट्वीट में अर्जुन तेंदुलकर का ज़िक्र किया. सचिन ने मुंबई को जीत की बधाई दी और लिखे "आख़िरकार एक तेंदुलकर को आईपीएल विकेट मिला."
सोशल पर हलचल
भले ही जीत मुंबई इंडियंस की हुई लेकिन चर्चा के केंद्र में रहे अर्जुन तेंदुलकर और मैच के बीच में ही ट्रेंड करने लगे. मैच के बाद तो उनका नाम ट्रेंड में सबसे ऊपर था. जहां कुछ उनकी तारीफ़ कर रहे थे तो कुछ उनके गेंद की तेज़ी को लेकर आलोचना भी करते पाए गए.
कुछ लोगों ने लिखा कि मुंबई इंडियंस जीता. अर्जुन तेंदुलकर ने आख़िरी ओवर में 20 रन का बचाव किया.
तो कुछ ने इसका जवाब दिया कि अर्जुन ने समद और मार्कंडेय के सामने 20 रनों की बचाव किया लेकिन इसे ऐसे बताया जा रहा है जैसे रसेल के सामने गेंदबाज़ी की हो.
वहीं कुछ ने ये भी लिखा कि क्यों न इस पर बात करें कि वो कितने दबाव में रहे होंगे. पहले मैच में दो औसत ओवर किए. और फिर अचानक स्लॉग ओवर तो छोड़िए मैच के आख़िरी ओवर में उन्हें गेंद थमा दी गई. ज़रा सोचिए उन पर दबाव कितना रहा होगा.
इरफ़ान ने बताया अर्जुन की पेस कैसे बढ़ेगी?
इरफ़ान पठान भी बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं. उन्होंने अपनी कमेंट्री के दौरान बताया कि अर्जुन को अभी किन-किन चीज़ों पर और काम करने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा, "अर्जुन को अपने रनअप में फ़ुट वर्क पर काम करने की ज़रूरत है. उनका नॉन बॉलिंग आर्म यानी जिस हाथ से गेंद नहीं डाल रहे हैं, वो थोड़ा ज़्यादा जल्दी नीचे आता है. अगर वो नीचे जल्दी आएगा तो आपकी बॉडी, ख़ासकर कंधे का ज़ोर जो गेंद पर लगना चाहिए वो उससे कम लगेगा."
इरफ़ान ने बताया कि अर्जुन को अपने कंधों को कंट्रोल करना होगा और नॉन बॉलिंग आर्म को भी कंट्रोल में रखना होगा जिससे उनकी गेंद में और गति आएगी.
मैच की कमेंट्री के दौरान इरफ़ान पठान बोले, "अर्जुन तेंदुलकर युवा हैं. वो लंबे हैं. गेंद को स्विंग कराते हैं. यॉर्कर गेंदें डालते हैं. बल्लेबाज़ी करना जानते हैं और उनके पास टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के सामने नेट्स में गेंद डालने का अनुभव भी है."
साथ ही इरफ़ान ने ये भी कहा, "जितना ज़्यादा आपको मौक़े मिलेगें और आप उसे भुनाएंगे भी तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप बेहतर होते जाएंगे."
बता दें कि टी20 करियर में अभी अर्जुन तेंदुलकर ने अभी 11 मैच खेले हैं और 12 विकेटें ली हैं और उनकी इकोनॉमी 6.68 की है.
छह हज़ारी क्लब में शामिल
मुंबई इंडियंस के इस मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने एक नायाब रिकॉर्ड बनाया. अपनी 28 रनों की पारी के दौरान रोहित ने आईपीएल में छह हज़ार रन पूरे किए.
इसके साथ ही वो विराट कोहली के नेतृत्व वाले छह हज़ारी क्लब में शामिल हो गए. इस क्लब में टॉप पर विराट कोहली हैं तो दूसरे नंबर पर शिखर धवन और तीसरे पर डेविड वॉर्नर हैं.
आईपीएल के 15 साल
18 अप्रैल आईपीएल के इतिहास की सबसे अहम तारीख़ है क्योंकि इसी दिन 2008 में इस क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी. यानी मंगलवार को आईपीएल का बर्थडे था.
इस लीग ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, साथ ही इसके मुक़ाबलों के दौरान कई बेहतरीन प्रदर्शन भी देखने को मिले हैं.
आईपीएल में कई चीज़ें बदलीं लेकिन बीते 15 सालों के दौरान कुछ ऐसे भी क्रिकेटर रहे हैं जो अब तक मैदान पर कायम हैं और दुनिया इनकी क्रिकेट की कायल है.
ये वो नाम हैं जो आज भी क्रिकेट खेल रहे हैं और नए कीर्तिमान बना रहे हैं. इनमें महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, रिद्धिमान साहा और मनीष पांडे का नाम शुमार है.


