खेल

क्रिकेट वेस्ट इंडीज कॉर्टनी वाल्श का अनुबंध नहीं बढ़ाएगा, महिला टीम के लिए नया प्रमुख कोच नियुक्त करेगा
12-Apr-2023 4:18 PM
क्रिकेट वेस्ट इंडीज कॉर्टनी वाल्श का अनुबंध नहीं बढ़ाएगा, महिला टीम के लिए नया प्रमुख कोच नियुक्त करेगा

सेंट जोंस (एंटिगा), 12 अप्रैल | क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने महिला टीम के प्रमुख कोच कॉर्टनी वाल्श और तकनीकी सहायक कोच रॉबर्ट सैमुअल्स और कोरी कोलीमोर के अनुबंध का नवीकरण नहीं करने का फैसला किया है। क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने महिला टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया है।


वाल्श का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में शुरू हुआ था। उनके कार्यकाल के दौरान वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ होम और अवे सीरीज जीती तथा 2022 आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनायी।

वाल्श के तहत वेस्ट इंडीज ने 24 टी20 में से सात और 32 वनडे में से 11 जीते। दक्षिण अफ्रीका में हाल के टी20 विश्व कप में वेस्ट इंडीज ग्रुप चरण में पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ केवल दो मैच जीतकर नॉक आउट में जगह नहीं बना पाया।

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने कहा कि वह महिला टीम के नए कोच की भर्ती के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगा और भर्ती अवधि के दौरान एक अंतरिम तकनीकी सपोर्ट टीम रखी जायेगी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट