खेल

लखनऊ से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स को एक और झटका, कप्तान डुप्लेसि पर लगा जुर्माना
11-Apr-2023 11:36 AM
लखनऊ से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स को एक और झटका, कप्तान डुप्लेसि पर लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आख़िरी गेंद तक चले रोमांचक मैच में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को एक और झटका लगा है.

टीम पर धीमी ओवर गति रखने की वजह से जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल मीडिया एडवाइज़री में लिखा है कि आईपीएल 2023 के लखनऊ के ख़िलाफ़ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए 15वें मुक़ाबले में स्लो ओवर रेट की वजह से आरसीबी पर जुर्माना लगाया गया है.

चूंकि आईपीएल के मौजूदा सीज़न में टीम ने पहली बार नियमों का उल्लंघन किया इसलिए कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसि पर महज़ 12 लाख़ रुपये का जुर्माना लगा है.

अगर टीम दूसरी बार दोषी पाई गई तो ये जुर्माना दोगुना हो जाएगा. साथ ही प्लेइंग इलेवन के ख़िलाड़ियों को भी जुर्माना राशि भरनी पड़ेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आवेश ख़ान ने भी मैच में कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. आवेश ख़ान ने जीत के बाद अपना हेलमेट ज़मीन पर मारा था.

इस वजह से उन्हें आईपीएल कोड ऑफ़ कंडक्ट लेवल 1 ऑफेंस के अपराध 2.2 का दोषी पाया गया. हालांकि,

उन्हें कड़ी चेतावनी के बाद छोड़ दिया गया. लेवल 1 के नियमों के उल्लंघन से जुड़े मामलों में मैच रेफ़री का फ़ैसला अंतिम होता है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट