खेल
रायपुर, 6 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट-2023 दिनांक-01 अप्रैल 2023 से प्रारम्भ हुआ। जिसमें सीनियर प्लेट ग्रुप इण्टर डिस्टिंक्ट टुर्नामेन्ट का मैच दिनांक 05 अप्रैल 2023 से 07 अप्रैल 2023 तक शहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराषट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में दन्तेवाड़ा विरूद्ध कवर्धा के मध्य खेला जा रहा है। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक। दन्तेवाड़ा की टीम ने पहली पारी में 226 रन 10 विकेट 67.5 ओवर में बनाए। जिसमें दन्तेवाड़ा की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए बोका दिनेश श्रीनिवास 83 रन, 147 बॉल, 5 चौका, 0 छक्का, तौफिक अहमद 52 रन, 76 बॉल, 5 चौका, 3 छक्का, पर बनाए।
कवर्धा की टीम की तरफ से पहली पारी में बालिंग करते हुए-नाम-विकास यादव 17.5 ओवर, 36 रन, 4 विकेट, चन्द्रांश वर्मा 14.0 ओवर, 45 रन, 4 विकेट, लिए। कवर्धा की टीम ने पहली पारी में 59 रन 1 विकेट 24.0 ओवर में बनाए। जिसमें धमतरी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए राहुल कुमार सिंह नॉट ऑउट खेल रहे 32 रन, 80 बॉल, 4 चौका, 0 छक्का, सचिन पांडे नॉट ऑउट खेल रहे 20 रन, 61 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।
दन्तेवाड़ा की टीम की तरफ से पहली पारी में बालिंग करते हुए शानू सिंह 11.0 ओवर, 17 रन, 1 विकेट, अभिनिवेष रेडड्ी 5.0 ओवर, 99 रन, 0 विकेट, लिए। मैच का विवरण - दन्तेवाड़ा-पहली पारी 226 रन 10 विकेट 67.5 ओवर। कवर्धा पहली पारी 59 रन 1 विकेट 24.0 ओवर।


