खेल
आईपीएल मैच देखने पहुंचे ऋषभ पंत, दर्शकों ने ऐसे किया स्वागत
04-Apr-2023 10:11 PM
BCCI- Tata/IPL
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे ऋषभ पंत भी मैदान में नज़र आए.
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में घायल होने के चलते ऋषभ पंत आईपीएल के इस सीज़न में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं.
हालांकि इसके बावजूद वे दिल्ली की टीम का सबसे बड़ा चेहरा हैं.
यही वजह कि फिरोजशाह कोटला मैदान में बिग स्क्रीन पर उनका चेहरा दिखा तो स्टेडियम में उनको चीयर्स करते खिलाड़ियों का शोर गूंज उठा.
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद ऋषभ पंत को सर्जरी करानी पड़ी थी और वे इन दिनों तेजी से रिकवर कर रहे हैं.
हालांकि वे इस सीज़न में टीम की ओर से शायद ही कोई मैच खेल पाएंगे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


