खेल

गुजरात टाइटंस को झटका, केन विलियमसन चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हुए
02-Apr-2023 12:58 PM
गुजरात टाइटंस को झटका, केन विलियमसन चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर हुए

नई दिल्ली, 2 अप्रैल । चेन्नई सुपरकिंग्स के ख़िलाफ़ मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है.

टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन चोट की वजह से पूरे इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं.

विलियमसन को चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ मुक़ाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से वो बल्लेबाज़ी करने भी नहीं उतरे थे.

गुजरात टाइटंस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.

टीम ने लिखा है, "हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि केन विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ओपनिंग मुक़ाबले में चोटिल होने के बाद टाटा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. हम उनके जल्द ठीक होने और वापसी की कामना करते हैं."

केन विलियमसन चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के 13वें ओवर के दौरान फ़ील्डिंग करते हुए चोटिल हुए थे.

चोट इतनी ज़्यादा थी कि उन्हें टीम के फ़िज़ियो मैदान से लेकर गए थे (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट