खेल

विराट कोहली ने चौथे मैच में जड़ा शतक, टेस्ट क्रिकेट की 28वीं सेंचुरी
12-Mar-2023 1:05 PM
विराट कोहली ने चौथे मैच में जड़ा शतक, टेस्ट क्रिकेट की 28वीं सेंचुरी

नई दिल्ली, 12 मार्च ।  भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे मैच में शतक जड़ा है. करीब तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में विराट के बल्ले से शतक निकला है.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट ने पाँच चौकों की मदद से ये आंकड़ा छुआ.

इससे पहले नवंबर 2019 में विराट कोहली

ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 136 रन बनाए थे. ये मुक़ाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ था.

चार मैचों की सिरीज़ में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है. आज मैच का चौथा दिन है.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ़ी का आख़िरी मुक़ाबला अहमदाबाद में हो रहा है.

इससे पहले कोहली शनिवार को घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट मैचों में 4000 रन बनाने वाले पाँचवें भारतीय बल्लेबाज़ भी बन चुके हैं.

विराट कोहली ने 108 टेस्ट मैचों में अभी तक 28 सेंचुरी बनाई हैं.

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए. भारत ने अब तक 395 रन बनाए हैं.

चार मैचों की सिरीज़ में फिलहाल भारत 2-1 से आगे है. आज मैच का चौथा दिन है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट