खेल

चौथा टेस्ट, तीसरा दिन : गिल का अर्धशतक, भारत लंच तक 129/1
11-Mar-2023 12:53 PM
चौथा टेस्ट, तीसरा दिन : गिल का अर्धशतक, भारत लंच तक 129/1

अहमदाबाद, 11 मार्च | सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (नाबाद 65) के शानदार अर्धशतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक एक विकेट खोकर 129 रन बना लिए।


गिल ने ड्राइव, पुल और स्लैश लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। स्पिनर्स के खिलाफ वह सावधानी से खेले जबकि पेसर्स पर उन्होंने प्रहार किये। लंच के समय उनके साथ चेतेश्वर पुजारा 46 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पारी के 21वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा मैथ्यू कुहनमैन की गेंद पर बैकफुट पंच मारने की कोशिश में शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर कैच दे बैठे। रोहित ने 35 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था।

पुजारा ने क्रीज पर आते ही रन बनाने की इच्छा दिखाई जबकि गिल ने 90 गेंदों में अपने 50 रन पूरे कर लिए।

लंच तक गिल और पुजारा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। भारत अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 351 रन पीछे है। (आईएएनएस)|


अन्य पोस्ट