खेल

INDvsAUS: दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाया, सात बल्लेबाज़ आउट
19-Feb-2023 10:40 AM
INDvsAUS: दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया लड़खड़ाया, सात बल्लेबाज़ आउट

photo/ANI


दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ख़बर लिखे जाने तक सात विकेट के नुक़सान पर 101 रन बना लिए हैं.

तीसरे दिन के खेल के पहले घंटे में ही ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर गए हैं. आज गिरे छह विकेट में से रविचंद्रन अश्विन को तीन और रवींद जडेजा को तीन विकेट मिले हैं.

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त अब तक 102 रन की हो गई है.

भारत को आज के खेल के पहले ओवर में ही ट्रेविस हेड का विकेट मिला. अश्विन ने उन्हें 43 के निजी स्कोर पर विकेटकीपर एस भरत के हाथों कैच करवाया.

अश्विन को दूसरी सफलता स्टीवन स्मिथ के रूप में मिली. अश्विन ने उन्हें नौ रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया.

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका रवींद्र जडेजा ने दिया, जब लबुशाने को उन्होंने 35 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.

आज गिरे छह विकेट में से रविचंद्रन अश्विन को तीन और रवींद जडेजा को तीन विकेट मिले हैं. उसके तुरंत बाद अश्विन ने अपने ओवर की अंतिम गेंद पर रेनशॉ को आउट कर दिया.

वहीं अगले ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हैंड्सकॉम्ब और कमिंस को चलता कर दिया.

इससे पहले भारत की पहली पारी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के 263 रन के जवाब में 262 रन पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिल गई.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट