खेल
Twitter@ianuragthakur
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपियन तुलसीदास बलराम का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 85 साल थी.
बलराम भारतीय फुटबॉल की सुनहरी पीढ़ी से ताल्लुक रखते थे. वे पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में हुगली नदी के किनारे एक फ्लैट में रहते थे. उन्होंने शादी नहीं की थी.
उन्होंने 1956 और 1960 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
तुलसीदास को पिछले साल 26 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे यूरिनरी इन्फेक्शन और पेट में गड़बड़ी का इलाज करवा रहे थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने आज दोपहर करीब दो बजे आखिरी सांस ली.
परिवार ने कहा, "हम राज्य सरकार और खेल मंत्री अरूप बिस्वास के आभारी हैं कि उन्होंने आखिरी दिनों में उनका ख्याल रखा."
उनके निधन पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है.
तुलसीदास बलराम के निधन पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी दुख जताते हुए ट्वीट किया है. (bbc.com/hindi)


